राधेश्याम सोनवानी गरियाबंद : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गरियाबंद नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक से पार्षद पद के लिए भाजपा ने इस बार स्थानीय को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के कर्मठ एवं जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम सोनवानी को वार्ड नंबर एक से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।
मालूम हो कि वार्ड से स्थानीय को प्राथमिकता दिए जाने से उनके शुभचिंतकों में काफी खुशी की लहर है। अब तक के चुनाव में दूसरे वार्ड के चेहरे को प्रत्याशी बनाया जाता रहा है, लेकिन पहली बार भाजपा ने वार्ड नंबर एक से स्थानीय को प्राथमिकता देते हुए वार्ड पार्षद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर राधेश्याम सोनवानी ने कहा कि भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया है, इसके लिए मैं प्रदेश एवं जिला नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव को संगठित होकर लड़ेगी और नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डों में हमारे पार्षद चुनकर आएंगे।