Home धर्म वसंत पंचमी के दिन इन चीजों का करें दान, खूब बरसेगी मां...

वसंत पंचमी के दिन इन चीजों का करें दान, खूब बरसेगी मां शारदा की कृपा

19
0

सनातन धर्म में वसंत पंचमी का पर्व बेहद पवित्र माना जाता है। इस शुभ तिथि पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या और कला की देवी कहा जाता है। इस खास मौके पर छात्र मां सरस्वती की सच्चे मन से उपासना करते हैं, जिससे उन्हें पढ़ाई और कार्यों में सफलता प्राप्त हो सके।

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा अनुसार दान करने से पढ़ाई में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मां शारदे की कृपा से मनचाहा करियर मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वसंत पंचमी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।

करियर में मिलेगी सफलता
अगर आप करियार में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे में वसंत पंचमी के दिन मां शारदे की विशेष पूजा-अर्चना करें। जीवन में ज्ञान की प्राप्ति के लिए कामना करें। इसके बाद गरीब बच्चों में पढ़ाई से जुड़ी चीजों का दान करें। जैसे- किताब, पेंसिल, पेन समेत आदि। माना जाता है कि इन चीजों का दान करने से करियार में उन्नति मिलती है और मां शारदे की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

इसके अलावा वसंत पंचमी पर किसी गरीब कन्या या फिर ब्राह्मण को धन का दान करें। मान्यता है कि धन का दान करने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। साथ ही हमेशा तिजोरी धन से भरी रहती है।

सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती को मीठे पीले चावल और मिठाई प्रिय हैं, तो ऐसे में मां शारदे को मीठे पीले चावल और मिठाई का भोग लगाकर लोगों में प्रसाद का वितरण करें। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

मिलेगा मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद
इसके अलावा वसंत पंचमी के दिन अन्न का दान करना शुभ माना जाता है। इससे हमेशा अन्न के भडांर भरे रहते हैं और मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

घर में होगा खुशियों का आगमन
मां सरस्वती को पीला रंग प्रिय है। ऐसे में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पीली चीजों का दान करना शुभ माना जाता है। इससे घर में खुशियों का आगमन होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here