Home मनोरंजन उर्वशी रौतेला के ग्लैमरस अंदाज और अक्षरा की आवाज ने ‘फरारी’ को...

उर्वशी रौतेला के ग्लैमरस अंदाज और अक्षरा की आवाज ने ‘फरारी’ को बनाया सुपरहिट गाना..

13
0

पटना:- भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर गाना “फरारी” गाया है, जो धमाकेदार तरह से लोगों के बीच छा गया है. वहीं अक्षरा सिंह के इस गाने पर उर्वशी रौतेला का ठुमका लोगों के दिलों पर कब्जा जमाए बैठा है. लोग बार- बार वीडियो को देख रहे हैं. इस वजह से वीडियो जबरदस्त तरीके से हिट हो चुका है. करीब 3 मिलियन से ज्यादा लोग इसको देख चुके हैं.

उर्वशी रौतेला के अंदाज ने मचाया धमाल
आपको बता दें, इन दिनों जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर अलग- अलग माध्यमों से ट्रेंड कर रहीं उर्वशी रौतेला का भोजपुरिया अंदाज भी लोगों पर कहर बरपा रहा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने अपने बेहतरीन गायन से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. अक्षरा ने मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची और सिंगर राजा हसन के साथ मिलकर यह गाना “फरारी” गाया है, जो एक धमाकेदार एंथम बनकर सभी के बीच छा गया है. इस गाने को अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है और यह यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.

उर्वशी रौतेला की धमाकेदार परफॉर्मेंस
“फरारी” गाने में अक्षरा सिंह की आवाज और उर्वशी रौतेला और कोरियोग्राफर सनम जौहर की डांस परफॉर्मेंस ने गाने को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. गाने के वीडियो को राहुल शेट्टी ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को बॉलीवुड एक्टर – प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के JJust Music के बैनर तले पेश किया गया है. इस गाने की खासियत है कि इसका संगीत और बोल तनिष्क बागची और वायु ने मिलकर तैयार किया है. अक्षरा सिंह, राजा हसन और तनिष्क बागची की आवाज ने गाने को चार चांद लगा दिया है. उधर, उर्वशी रौतेला और सनम जौहर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने वीडियो को विजुअल ट्रीट बना दिया है.

फैंस कर रहे हैं आवाज की तारीफ
आपको बता दें कि गाने को बनाने में कई कलाकारों और तकनीशियनों का योगदान रहा है. इसे एरिक पिल्लई ने मिक्स और मास्टर किया है, जबकि वीडियो को नितिन FCP ने एडिट किया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे अब तक तीन दिनों में करीब चार मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. अक्षरा सिंह के फैंस उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं, और गाने को बार-बार सुन रहे हैं. “फरारी” गाना अब सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here