रायगढ़, 25 जनवरी 2025 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगरीय निकायों के लिए जा रहे नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत आज चौथे दिन 25 जनवरी को महापौर पद के लिए 03 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए। जिसमें वार्ड क्रमांक-3 से श्री राजेन्द्र कुमार धिरही, वार्ड क्रमांक-18 से श्री नारायण घोरे एवं वार्ड क्रमांक-48 से श्री रूसेन कुमार मिरी शामिल है। इसी तरह पार्षद पद हेतु नगरीय निकाय रायगढ़ अंतर्गत विभिन्न वार्डो से 43 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
नगर पालिका एवं विभिन्न नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। वहीं पार्षद पद के लिए 96 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद खरसिया में अध्यक्ष पद हेतु 01 तथा पार्षद पद हेतु 27 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी तरह नगर पंचायत पुसौर में पार्षद पद के लिए 5 अभ्यर्थी, नगर पंचायत घरघोड़ा में अध्यक्ष पद के लिए 2 एवं पार्षद पद हेतु 6, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में अध्यक्ष पद के लिए 01 एवं पार्षद पद के लिए 19, नगर पंचायत लैलूंगा में अध्यक्ष पद के लिए 1 एवं पार्षद पद के लिए 22 तथा नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए 5 एवं पार्षद पद के लिए 17 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
नगरीय निकाय अंतर्गत 14 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद हेतु जमा किए नामांकन
नगर निगम रायगढ़ अंतर्गत पार्षद पद हेतु 9 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद खरसिया से 01, नगर पंचायत घरघोड़ा से 3 एवं नगर पंचायत लैलूंगा से 01 अभ्यर्थी द्वारा पार्षद पद हेतु नामांकन पत्र जमा किया गया।