Home छत्तीसगढ़ गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल डेका ने रायपुर, तो मुख्यमंत्री साय ने अंबिकापुर...

गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल डेका ने रायपुर, तो मुख्यमंत्री साय ने अंबिकापुर में फहराया तिरंगा…

20
0

रायपुर :  76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने में हर्ष और उल्लास के बीच तिरंगा फहराया जा रहा है. इस कड़ी में राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में, तो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर में झंडा फहराया. इनके अलावा प्रदेश के मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में आयोजित समारोह में पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच झंडा फहराया.

रायपुर पुलिस परेड मैदान में राज्यपाल रामेन डेका ने झंडा फहराने के साथ परेड की सलामी ली. इस दौरान आकर्षक झांकिया निकाली गई. वहीं मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय ने अंबिकापुर के पीजी कॉलेज में तिरंगा फहराया. परेड की सलामी लेने के साथ प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायगढ़ के शहीद विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में झंडा फहराने के साथ परेड की सलामी ली. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बिलासपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराने के साथ परेड की सलामी ली. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मंत्री टंकराम वर्मा ने झंडा फहराते हुए परेड की सलामी ली. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विभागीय झांकियां भी निकाली गई. स्वास्थ्य औऱ प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरेला गुरुकुल परिसर में आयोजित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मुख्य समारोह में झंडा फहराने के साथ परेड की सलामी ली.

विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग में फहराया तिरंगा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने फर्स्ट बटालियन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराते हुए दुर्ग पुलिस, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एसएसबी के जवानों की सलामी ली. इस अवसर पर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, आईजी रामगोपाल गर्ग, आयुक्त सत्यनारायण राठौर, एसपी जितेंन्द्र शुक्ला भी मौजूद थे.

विधानसभा में सचिव दिनेश शर्मा ने फहराया तिरंगा

विधान सभा सचिवालय में भी गणतंत्र दिवस उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया. विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने झंडावंदन कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया.

भाजपा कार्यालय में किरण सिंहदेव ने लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया. बाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने तिरंगा फहराते हुए सभी की इस अवसर पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संगठन महामंत्री पवन साय के अलावा अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here