जगदलपुर : बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के लिए निर्दलीय रोहित आर्य ने नामांकन फॉर्म खरीदा। वह 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्कों को लेकर नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित आर्य 20 हजार के 1-1 रुपये के सिक्कों से नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचा और सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि, उन्होंने शहर के 48 वार्डों में से हर एक वार्ड से 1-1 रुपये का सहयोग लिया। 1 सिक्का, 1 वोट के नाम से जनता से उसने सहयोग लिया। इक्कठा किए गए इन सिक्कों का वजन 70 किलो बताया जा रहा है। इससे उन्होंने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है।