अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो चीफ रायगढ़ /खरसिया :विधान सभा , लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ग्राम पंचायत नगर निगम नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव की टिकट को लेकर काफी हलचल मची हुई थी। वही कल भाजपा ने पूरे प्रदेश मे दावेदारों में प्रत्याशी की घोषणा की बीजेपी काफी मंथन के बाद योग्य उम्मीदवार और पार्टी समर्पित को टिकट दे प्रत्याशी घोषित की जिस पार्टी में काफी उत्साह की लहर है।
रायगढ़ जिला विधानसभा खरसिया के नगर पालिका परिषद में काफी मंथन के बाद पार्टी के प्रति समर्पित प्रबल दावेदार लोक प्रिय , सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता कमल गर्ग पर एक बार फिर से भाजपा ने अपना भरोसा जताते हुए प्रत्याशित घोषित किया । कमल गर्ग ने पार्टी का आभार जताते हुए एक बार फिर भारी बहुमतों से जीत पार्टी का परचम लहराने का आश्वासन दिया। खरसिया शहर में एक बार फिर कमल गर्ग को टिकट मिलने से शहर में काफी खुशी और उत्साह की लहर देखी जा रही है और बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
कमल गर्ग पहले भी नगर पालिका परिषद में जनता के भारी बहुमतों से विजय प्राप्त कर अध्यक्ष बन जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा कर चुके हैं। जनता यदि फिर से इन्हें अपना आशीर्वाद देकर अध्यक्ष पद के लिए चुनती है ,और कुर्सी की चाबी देती है तो कमल गर्ग निःसंदेह पिछले सत्र की अपेक्षा और बेहतर नगर का विकास और जनता की सेवा कर पाएंगे क्योंकि इन्हें पिछले कार्यकाल के प्रशासनिक कार्यों का अच्छा अनुभव रखते है , और इनकी राजनीति में पकड़ भी काफी अच्छी है।
अब जनता यह भी बात भली-भांति समझती है यदि सत्ता पक्ष के नेता को जनप्रतिनिधि चुना जाए तो उस क्षेत्र का विकास कई गुना अधिक होने की संभावना होती है।