Home मनोरंजन इन 3 सेलेब्स को मरणोपरांत मिले पद्म अवॉर्ड्स, नंदमुरी बालाकृष्ण-अरिजीत सिंह को...

इन 3 सेलेब्स को मरणोपरांत मिले पद्म अवॉर्ड्स, नंदमुरी बालाकृष्ण-अरिजीत सिंह को सर्वोच्च सम्मान

10
0

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा हुई. 2025 में कुल 113 लोगों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री अवॉर्ड मिलने हैं. इनमें से कई मनोरंजन जगत की भी हस्तियां हैं. गजल गायक पंकज उधास, मलयालम स्क्रिप्ट राइटर एमटी वासुदेवन को मरणोपरांत पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. तमिल सुपरस्टार अजित कुमार, तेलुगू सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, दिग्गज एक्टर अनंत नाग, भरतनाट्यम नृत्यांगना-एक्ट्रेस शोभना और दिवगंत गजल गायक पंकज उधास (मरणोपरांत) के साथ-साथ दिग्गज फिल्म निर्माता शेखर कपूर को तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.

वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह, सीनियर एक्टर अशोक लक्ष्मण सराफ, थिएटर के दिग्गज बैरी जॉन, सिंगर जसपिंदर नरूला और ग्रैमी विजेता संगीतकार रिकी केज को चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. लोक गायिका शारदा सिन्हा और प्रसिद्ध मलयालम पटकथा लेखक-निर्देशक एम टी वासुदेवन नायर को असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा.

कुल 139 लोगों को मिलेंगे पद्म पुरुस्कार

पद्म पुरस्कार 2025 में 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार जीतने वालों को बधाई दी. उन्होंने कहा,”पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई! भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उनका जश्न मनाने पर गर्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताई इंस्पिरेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवाचार का पर्याय है, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना सिखाते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here