Home छत्तीसगढ़ नगर पंचायत चुनाव के उम्मीदवारो ने नामांकन रैली के साथ  आखरी...

नगर पंचायत चुनाव के उम्मीदवारो ने नामांकन रैली के साथ  आखरी तिथि 28 जनवरी को किये नामांकन-पत्र दाखिल 

59
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :निकाय चुनाव के बिसात पर सियासी दलों ने अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर पंचायत लखनपुर में 22 जनवरी से नामांकन पत्र लेने एवं दाखिल करने का सिलसिला शुरू रहा।

जो अंतिम तिथि 28 जनवरी दिन मंगलवार तक जारी रहा।

नगर पंचायत चुनाव के उम्मीदवार अपने समर्थकों के काफिले के साथ तहसील कार्यालय पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किये है। भाजपा प्रत्याशियों ने माननीय विधायक राजेश अग्रवाल के मौजूदगी में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत लखनपुर अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल किये है जिसमें मुख्य रूप से श्रीमति सावित्री साहू, (भाजपा)

श्रीमती शिखा जायसवाल, (कांग्रेस) तथा श्रीमती अनिशा गुप्ता ( निर्दलीय) शामिल हैं।

इसी तरह नगर के सभी 15 वार्डों में दलगत पार्षद पद के उम्मीदवारों ने भी नामांकन पत्र जमा किये है। यदि देखा जाये तो वार्ड पार्षद उम्मीदवारो के फेहरिस्त में

वार्ड क्रमांक 01 से पार्षद पद के दावेदार श्रीमती उर्मिला खलखो (भाजपा)

बठु राम (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक02

दिनेश साहू (भाजपा) सुनीता साहू (कांग्रेस) विवेक यादव ( निर्दलीय)

तथा रोहित गुप्ता ( निर्दलीय)

वार्ड क्रमांक03

निशांत गुप्ता (भाजपा) पीयूष अग्रवाल (निर्दलीय)

भूपेंद्र जायसवाल (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 04

अमित बारी (भाजपा) अनिल गुप्ता (कांग्रेस)

शैलेन्द्र साहू (निर्दलीय)

वार्ड क्रमांक 05

बबलू मझवार (कांग्रेस) चंद्रभान सिंह (भाजपा)

वार्ड क्रमांक 06

समीम उद्दीन (भाजपा) साजिद खान (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 07

इस्लामुन (कांग्रेस)

नेहा बंसल (भाजपा)

आसमां बेगम (निर्दलीय)

वार्ड क्रमांक 08

गायत्री अग्रवाल (भाजपा)

कुंती विश्वकर्मा (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 09

पूनम साहू

(भाजपा)

प्रिया जायसवाल (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 10

रामनारायण दुबे (भाजपा)

रमेश जायसवाल (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 11

बृज किशोर पांडेय (भाजपा)

ईश्वर राजवाड़े (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 12

संध्या देवी (भाजपा) लक्ष्मी सिंह (कांग्रेस)

ममता चौरसिया (निर्दलीय)

वार्ड क्रमांक 13

सीनू खड़िया (भाजपा)

चमेली भैया (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 14

संपत भूईया (भाजपा)

बाघोलन भूईया (कांग्रेस)

वार्ड क्रमांक 15

राजेश सोनवानी (भाजपा)

उमेश सोनवानी (कांग्रेस) शामिल हैं ।

सभी उम्मीदवारों ने मुकर्रर आखरी तारिख तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये है।

नगर के सियासी गलियारों में दलगत समर्थक अपने चहेते उम्मीदवार के तारीफ करते हुए उनके ज़मीनी पकड़ के बुनियाद पर जीतने जीताने की चर्चा करते नजर आने लगे हैं।

नगर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन फार्म जमा करने के आखिरी दिन 

उम्मीदवारों ने नामांकन रैली निकाल अपने समर्थकों गाजे बाजे के साथ पूरे गर्मजोशी से नामांकन फार्म तहसील कार्यालय में दाखिल किए । भाजपा ने एक बार फिर श्रीमती सावित्री साहू तो कांग्रेस ने शिखा जायसवाल पर भरोसा जताया है।चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आधार पर 31 जनवरी तक दावेदारो द्वारा नाम वापस लिए जा सकेंगे। नगर पंचायत में 11 फरवरी को मतदान होगा तथा 15 फरवरी को मतगणना किये जाने प्रक्रिया मुक्कमल होगी। फार्म भरने के अंतिम दिन अम्बिकापुर माननीय

विधायक अग्रवाल के मौजूदगी में भाजपा उम्मीदवारो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here