Home छत्तीसगढ़ 200 अफसरों की टीम रायपुर में कर रही छापेमारी, बड़ी टैक्स चोरी...

200 अफसरों की टीम रायपुर में कर रही छापेमारी, बड़ी टैक्स चोरी का होगा खुलासा

20
0

रायपुर :आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में 29 जनवरी की सुबह-सुबह रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के साथ गोंदिया, कोकीनाडा समेत कुल 22 ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि, सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप, रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम और रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम समेत भनपुरी स्थित राइस मिल पर दबिश दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 200 आयकर अधिकारियों की टीमों ने रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसों में IT ने रेड मारी है।

दरअसल, बड़ी कर चोरी की शिकायत मिलने के बाद दी दबिश का कार्रवाई की जा रही है। इन स्थानों पर जांच की जा रही है। आईटी के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच में जुटे हुए हैं। हालांकि, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर की पुख्ता जानकारी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here