Home देश मौनी अमावस्या पर रामलला के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, आईजी रेंज...

मौनी अमावस्या पर रामलला के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़, आईजी रेंज ने खुद संभाली कमान

18
0

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बीच आज मौनी अमावस्या के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या में भी उमड़ रहे हैं और सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं.

प्रशासन ने इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की है. अयोध्या में आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.

मौनी अमावस्या के मौके पर अयोध्या में भी रामलला के दर्शन पूजन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के दर्शन को लेकर के जिला प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था बनाई है. जिसके तहत राम भक्त बिड़ला धर्मशाला जन्मभूमि पथ से रामलला के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. दर्शन के बाद वीआईपी गेट नंबर 3 से श्रद्धालुओं की निकासी की जा रही है. श्रद्धालुओं को भी प्रशासन के इंतजाम पसंद आ रहे हैं. ग्राउंड जीरो पर ख़ुद तमाम वरिष्ठ अधिकारी दिखाई दे रहे हैं. आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाली हुई है.

रामलला के दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर मास्टर प्लान बनाया गया है. जगह जगह होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं और भीड़ बढ़ने पर डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा. अवध क्षेत्र के लोगों की आईजी ने की प्रशंसा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को रामनगरी में दर्शन पूजन के लिए दी वरीयता दी जा रही है. महाकुंभ के मौके पर दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु को रामनगरी में सुगम दर्शन का मौका दिया जा रहा है.

आईजी रेंज ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान

आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. इससे पहले वो सरयू में पावन स्नान भी कर रहे हैं. देर रात तक भी बड़ी संख्या में लोग आएं हैं. कल और आज जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी है उससे उम्मीद है कि आज भी भारी संख्या में कुंभ से लोग अयोध्या रामलला दर्शन करने आयेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here