Home मनोरंजन Mahakumbh में भगदड़ के बाद हेमा मालिनी ने किया स्नान, हुईं भावुक?

Mahakumbh में भगदड़ के बाद हेमा मालिनी ने किया स्नान, हुईं भावुक?

36
0

नई दिल्ली. प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में मची भगदड़ है. मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए बुधवार रात से ही भक्तों का सैलाब संगम तट पर उमड़ा था. तभी भीड़ की वजह से भगदड़ मची. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस भगदड़ के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आस्था का डुबकी लगाई है. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी पवित्र स्नान किया. संगम में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि ऐसा करने के बाद उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.

एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इस खास मौके पर स्नान करने के बाद अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, ‘मुझे आनंद का अनुभव हो रहा है. ऐसे स्नान मैंने कभी नहीं किया और बहुत खास दिन हैं. मेरा सौभाग्य है, बहुत ही अच्छा लगा है. मुझे भी यहां पर स्नान का स्थान मिला, वो भी अपने गुरु स्वामी श्री अवधेशानंद जी के सानिध्य में स्नान करने का अवसर मिला है. योग गुरु बाबा रामदेव भी यहां हैं. ये मेरा सौभाग्य है’.

महाकुंभ में मची भगदड़ पर क्या बोलीं हेमा?
महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर जब एक्ट्रेस से सवाल किए गए. तो उन्होंने कहा, ‘इस घटना के बारे में सुना है. अभी मुझे इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं. कुछ पता चलेगा, तो मैं इस बारे में बात करूंगी’.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाए हुए हैं घटना पर नजर
आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नजरें बना रखी हैं. पिछले 2 घंटों में पीएम मोदी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से 3 बार फोन पर बात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि भगदड़ में कई लोगों की मौत होने की आशंका है.

भीड़ छंटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे
विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने पहले अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया था. हालांकि, अब अखाड़ा परिषद ने कहा है कि भीड़ छंटने के बाद अखाड़े स्नान के लिए जाएंगे.

साधु-संत की लोगों से संगम तट न जाने की अपील
लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है. हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है. भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here