Home छत्तीसगढ़ छत्‍तीसगढ़ में ड्रग्‍स विभाग का छापा: कवर्धा की गुड़ फैक्ट्रियों में मिला...

छत्‍तीसगढ़ में ड्रग्‍स विभाग का छापा: कवर्धा की गुड़ फैक्ट्रियों में मिला था 310 क्विंटल पत्‍थर पाउडर, फिर बड़ी कार्रवाई

41
0

कवर्धा  : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ड्रग्स विभाग ने एक बार फिर से गुड़ फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी इन फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई थी, जिसमें 310 क्विंटल पत्थर पाउडर बरामद हुआ था। अब विभाग ने फिर से फैक्ट्रियों पर दबिश देकर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

कई फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा

बुधवार को पंडरिया विकासखंड के कुम्ही, बोड़तरा और धोबगट्टी स्थित गुड़ फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई। जांच में यह संदेह जताया गया कि गुड़ का वजन बढ़ाने के लिए इसमें पत्थर पाउडर मिलाया जा रहा था। इससे पहले जंगलपुर स्थित एक फैक्ट्री में 310 क्विंटल पत्थर पाउडर जब्त किया गया था, जिसे मिलावट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था।

ड्रग्स विभाग की इस कार्रवाई से फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि गुड़ में मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। सभी संदेहास्पद फैक्ट्रियों से सैंपल लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जांच तेज कर दी गई है, ताकि मिलावटी उत्पादों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here