Home क्रांइम पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया…सीआरपीएफ कैंप में...

पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया…सीआरपीएफ कैंप में फैली दहशत

43
0

भोपाल:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई है। गोली मारकर हत्या और आत्महत्या की खबर से पूरे कैंप में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दरअसल घटना देर रात सीआरपीएफ कैंप में हुई, जहां एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से पति-पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कांस्टेबल नशे में था। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है।

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

फिलहाल हत्या और आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जांच के बाद इस दुखद घटना के पीछे की असली वजह सामने आ जाएगी। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है और इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट होते जाएंगे।

लखनऊ में CRPF जवान ने की सुसाइड

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 93 बटालियन में तैनात कांस्टेबल उपेंद्र कुमार सिंह (36) ने गुरुवार सुबह इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में हुई। गोली की आवाज सुनकर सहकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उपेंद्र खून से लथपथ मिले। उन्हें तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here