Home देश बिहार में फरवरी में बदलेगा मौसम का मिजाज,जारी किया 12 जिलों में...

बिहार में फरवरी में बदलेगा मौसम का मिजाज,जारी किया 12 जिलों में येलो अलर्ट

35
0

Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह और रात के समय ठंड महसूस हो रहा है जबकि दिन में धूप खिल रही है. बिहार में दिन में औसत तापमान 20 से 22 डिग्री तक रह रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7 से 13 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को भी मौसम अनुकूल रहा. बिहार में आज सुबह के समय उत्तर बिहार के 10 जिलों में घना कुहासा छाया रहा. इन जिलों में मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज,पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और कटिहार शामिल है.

12 जिलों में घना कुहासा का अलर्ट:- पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने बिहार के 12 जिलों में घना कुहासा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है.

बिहार में 3 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम:- पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार को (31 जनवरी) जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों 12 जिलों में घना कुहासा, जबकि राज्य के शेष भागों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. इसमें बताया गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी-वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here