Home देश दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले AAP को बड़ा झटका, महरौली...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले AAP को बड़ा झटका, महरौली विधायक नरेश यादव ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

30
0

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल जहां प्रचार में जान फूंकने में जुटे हैं वहीं इस बीच दिल्ली सत्तारूढ़ अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। महरौली से विधायक नरेश यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नरेश यादव ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी सोशल मीडिया एक्स पर भी शेयर किया है।

भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है AAP

नरेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के नाम इस्तीफे की एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। नरेश यादव ने लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था। लेकिन मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार को कम नहीं कर पाई बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।

कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही 

नरेश यादव ने आगे लिखा कि उन्होंने ईमानदारी की राजनीति के लिए पार्टी ज्वाइन की थी लेकिन कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है। महरौली के लोगों से मैंने चर्चा की, सभी ने यही कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है। आपको पार्टी छोड़ देनी चाहिए। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट राजनीति को देखते हुए इसे छोड़ने का फैसला लिया है।

पांच फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि नरेश यादव ने ऐसे समय में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में महज पांच दिन बाकी रह गए हैं। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here