
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान वो कई बड़े एलान कर रही हैं। अब उन्होंने बीमा क्षेत्र के लिए बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा, बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 74% से बढ़ाकर 100% की जाएगी। विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।बीमा क्षेत्र के लिए बढ़ी हुई एफडीआई सीमा उन लोगों पर लागू होगी जो भारत में संपूर्ण प्रीमियम निवेश करते हैं।साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया कि मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे। घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए 37 दवाओं को छूट भी दी गई है।
दवाएं होंगी सस्ती
6 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती। सरकार कई दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘कैंसर, दीर्घकालिक या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मैं 36 जीवन रक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट वाली दवाओं की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव करती हूं।’