
1 फ़रवरी 2025:- महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. बागेश्वर बाबा ने मारे गए लोगों के लिए कहा कि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई है. अब शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. शंकराचार्य ने बेहद तल्ख लहजे में कहा कि उनका भी मोक्ष करा दो. अगर वह तैयार हों तो हम धक्का मारकर उनका भी मोक्ष कराने को तैयार हैं.
शंकराचार्य ने कहा, ‘किसका मोक्ष हो गया, किसका नहीं हुआ? यह अलग बात है. इस तरह से पैरों के नीचे कुचल-कुचलकर दम घुटकर जो बच्चे, महिलाएं, हमारी बहनें, भाई, जो वृद्ध मरे हैं. उसके लिए मोक्ष हो गया, कह देना बहुत सरल है. इनमें से कोई भी मोक्ष चाहता हो तो हम उसका मोक्ष करने के लिए तैयार हैं.’मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. इस दौरान काफी लोगों की जान चली गई. 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. सरकार की तरफ से 30 लोगों की मौत बताई गई है. इन्हीं मौतों को लेकर बागेश्वर बाबा एक कार्यक्रम में बोलते-बोलते मौतों को मोक्ष बोल गए.
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा था?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, ‘यहां कोई हमेशा के लिए नहीं आया है. सभी को मरना है. देश में प्रतिदिन लोग मर रहे हैं. करोड़ों लोग मर रहे हैं. कुछ दवा के बिना मर रहे हैं. कुछ स्वास्थ्य व्यवस्था के बिना मर रहे हैं. कुछ हार्ट अटैक से मर रहे हैं. आगे कहा कि ये महाप्रयाग है. मृत्यु सबकी आनी है. एक दिन मरना सबको है, पर कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं, मोक्ष पाएगा. कहा कि यहां कोई मरे नहीं हैं. उनकी मृत्यु नहीं हुई है. सच कहें तो उनको मोक्ष मिला है.’
सोशल मीडिया पर भी हो रही है चर्चा
बागेश्वर बाबा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के बयान मृतकों के परिजनों को और भी ज्यादा दुख पहुंचाते हैं.