
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 1 फरवरी को प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट में कर्मचारियों के लिए आयकर में छूट 12 लाख रुपए तक किए जाने पर छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी ने स्वागत किया है।फेडरेशन ने वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
फेडरेशन ब्लॉक अध्यक्ष डोमार सिंह ध्रुव ने कहा है कि कर्मचारियों के लिए आयकर में बारह लाख रुपए तक छूट दिए जाने एवं पचहत्तर हजार रुपए मानक कटौती में लाभ देने से कुल12लाख 75हजार रुपए पर कोई कर देना नहीं पड़ेगा।इससे उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था में मजबूती आयेगा।देश की अर्थव्यवस्था में कर्मचारियों का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। कर्मचारी जगत के लिए यह बजट अकल्पनीय रहा है।