Home मनोरंजन ‘छैया छैया’ में मलाइका अरोड़ा नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद..

‘छैया छैया’ में मलाइका अरोड़ा नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद..

40
0

Mumbai:- शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती के किस्से बॉलीवुड के गलियारों में काफी मशहूर हैं. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. फिल्ममेकर और कोरियोकग्राफर फराह ने शाहरुख खान को उनके करियर के बेस्ट गाने भी दिए हैं. साल 1998 में शाहरुख खान की फिल्म दिल से बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘छैया-छैया’ काफी पॉपुलर हुआ था. आज भी इस गाने को काफी पसंद किया जाता है. गाने में शाहरुख के साथ मलाइका अरोड़ा ने ट्रेन पर डांस किया था. लेकिन इस गाने के लिए पहली पसंद शिल्पा शिरोडकर थीं.

हाल ही में फराह खान ने इस बात का खुलासा किया. फराह खान खुद को बिग बॉस की सबसे बड़ी फैन बताती हैं. जब-जब सलमान खान वीकेंड का वार से गायब नजर आते हैं, तब-तब उनकी जगह फराह खान शो को संभालती हुई दिखाई देती हैं. बिग बॉस 18 में भी फराह को देखा गया था. उन्होंने वीकेंड का वार में आकर शो के विनर करणवीर मेहरा के खेल की तारीफ की थी. अब जब शो खत्म हो चुका है तब करणवीर और फराह को साथ देखा गया.

‘छैया छैया’ के लिए शिल्पा शिरोडकर थीं पहली पसंद

फराह खान अब व्लॉग भी बनाती हैं, हाल ही में उनके व्लॉग में करणवीर मेहरा को देखा गया, इस दौरान दोनों की बातचीत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फराह खान ने करणवीर मेहरा को बताया कि वह मलाइका अरोड़ा की जगह शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया छैया’ कास्ट करना चाहती थीं. फराह ने कहा, ”मैं शिल्पा के पास ‘छैया-छैया’ के लिए गई थी. लेकिन उन्हें कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय वह कम से कम 100 किलो की थीं. तो मैंने सोचा कि वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेगी? और अगर वो चढ़ गई, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?’

‘छैया छैया’ के लिए शिल्पा शिरोडकर थीं पहली पसंद

फराह खान अब व्लॉग भी बनाती हैं, हाल ही में उनके व्लॉग में करणवीर मेहरा को देखा गया, इस दौरान दोनों की बातचीत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फराह खान ने करणवीर मेहरा को बताया कि वह मलाइका अरोड़ा की जगह शिल्पा शिरोडकर को ‘छैया छैया’ कास्ट करना चाहती थीं. फराह ने कहा, ”मैं शिल्पा के पास ‘छैया-छैया’ के लिए गई थी. लेकिन उन्हें कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय वह कम से कम 100 किलो की थीं. तो मैंने सोचा कि वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेगी? और अगर वो चढ़ गई, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here