Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: उद्योग मंत्री के भाई को BJP ने प्रत्‍याशी बनाया

नगरीय निकाय चुनाव: उद्योग मंत्री के भाई को BJP ने प्रत्‍याशी बनाया

32
0

 कोरबा  : छत्‍तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 कोहड़िया वार्ड में उद्योग मंत्री लखलाल देवांगन के भाई नरेंद्र देवांगन ने बीजेपी से नामांकन जमा किया है।

नरेंद्र के सामने कांग्रेस प्रत्‍याशी हरीश कुमार मैदान में थे, लेकिन उद्योग मंत्री के भाई के चुनावी मैदान में होने से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने मैदान छोड़ दिया और अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे नरेंद्र देवांगन निर्विरोध पार्षद चुने गए। अब कांग्रेस बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है। बीजेपी पर खरीद फरोख्‍त का अरोप कांग्रेस ने लगाया है।

कांग्रेस ने लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी की है। कांग्रेस जिला शहर अध्‍यक्ष सपना चौहान ने पीसी में कई गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाए। उन्‍होंने कहा कि कि बीजेपी ने सत्ता बल और धन बल का इस्‍तेमाल किया है। मंत्री लखनलाल देवांगन के भाई को जीत दिलाने कांग्रेस प्रत्याशी पर दबाव बनाया और उसे नाम वापसी के लिए मजबूर कर दिया।  वार्ड 18 कांग्रेस प्रत्‍याशी हरीश कुमार डरा हुआ है। उक्‍त व्‍यक्ति से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है, उनके परिवार वालों में भी डर है। वहीं उन्‍होंने अन्‍य कांग्रेस पार्षद प्रत्‍याशियों पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्‍याशी ने छोड़ा मैदान

दुर्ग में वार्ड क्रमांक 21 से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने नामांकन वापस ले लिया है। बीजेपी प्रत्‍याशी इस वार्ड से निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। प्रत्‍याशी के नाम वापसी के साथ ही कांग्रेस को दुर्ग में बड़ा झटका लगा है। वार्ड-21 से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके चलते बीजेपी प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद चुनी गईं। यहां से दो ही प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here