Home छत्तीसगढ़ सोन नदी चेकडैम कत्ल का खुलासा, मुंहबोले चाचा की मौत का बदला...

सोन नदी चेकडैम कत्ल का खुलासा, मुंहबोले चाचा की मौत का बदला लेने आरोपी ने शराब पिलाकर की थी हत्या

31
0

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के थाना पेण्ड्रा क्षेत्र के कोटमी चौकी क्षेत्र स्थित सोननदी चेक डेम के पास 02 जनवरी को सलीम खान की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र उर्फ छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने अपने मुंहबोले चाचा आलोक कश्यप की मौत का बदला लेने के लिए सलीम खान की हत्या की थी।

बताया जा रहा है कि, 8 महीने पहले आलोक कश्यप और सलीम खान एक साथ बिलासपुर जा रहे थे, जब रास्ते में एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से आलोक की मौत हो गई थी। हालांकि, आलोक कश्यप का भतीजा नरेन्द्र इसे दुर्घटना मानने को तैयार नहीं था और सलीम को इसके लिए दोषी ठहरा रहा था। आरोपी ने अपने मुंहबोले चाचा आलोक कश्यप की मौत का बदला लेने के लिए सलीम खान की हत्या की थी।

हत्या मामले में साइबर सेल और थाना पेंड्रा की संयुक्त टीम ने आरोपी नरेन्द्र यादव को धारा 103, 238 बीएनएस हत्या और साक्ष्य छुपाने का अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज कर आगे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here