Home छत्तीसगढ़ प्रयागराज के बाद छत्तीसगढ़ में लगने वाला है कुंभ, जानिए अब कहां...

प्रयागराज के बाद छत्तीसगढ़ में लगने वाला है कुंभ, जानिए अब कहां होगा त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान

33
0

पूरे देश में माघ पूर्णिमा के दिन भव्य माघ मेले का आयोजन किया जाता है. इसी माघ मेले को कुंभ भी कहते हैं. ऐसा ही कुंभ मेला छत्तीसगढ़ में भी लगता है जिसे राजिम कुंभ मेला कहा जाता है. इस मेले में स्नान करने से सारे पापों से मुक्ति मिलती है जिसकी वजह से यहां भक्तों की भीड़ भी दिखाई देती है. करीब 15 दिन चलने वाले इस मेले में सारे भक्त, भक्ती में पूरी तरह से लीन हो जाते हैं.

राजिम कुंभ मेला 2025
1/6
राजिम कुंभ मेला 2025

राजिम कुंभ मेला माघ महीने की पूर्णिमा से लगता है. माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले राजिम कुंभ मेले का विशेष महत्व है. ये मेला भारत के आदिवासियों के लिए बहुत अहम माना जाता है.

त्रिवेणी संगम

2/6
त्रिवेणी संगम

यह मेला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 45 किमी की दूरी पर महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम तट पर राजिम नगर के नदी तट पर लगता है. 12 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मेले में यहां स्थित पावन त्रिवेणी संगम में स्नान करने जरूर आएं.

अखाड़े और शाही जुलूस

3/6
अखाड़े और शाही जुलूस

इस मेले में  प्रयागराज आयोजित महाकुंभ जैसा नजारा देने को मिलेगा. यहां दर्जनों से ज्यादा अखाड़ों के साथ शाही जुलूस और नागा- साधुओं का दरबार भी लगता हैं.

महाशिवरात्रि और शाही स्नान

4/6
महाशिवरात्रि और शाही स्नान

26 फरवरी, महाशिवरात्रि के दिन, साधु-संतों की भव्य शोभायात्रा निकलने वाली है. शोभायात्रा के बाद सभी साधु-संत शंखनाद और मंत्रोच्चारण के साथ संगम में डुबकी लगाकर शाही स्नान संपन्न करेंगे जिसके बाद आम जनता को भी शाही स्नान करने की अनुमती होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here