Home छत्तीसगढ़ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में विजय अग्रवाल की दावेदारी

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में विजय अग्रवाल की दावेदारी

139
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : जिला पंचायत सदस्य आम निर्वाचन 2025 के लिए अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये है। इसी फेहरिस्त में अम्बिकापुर माननीय विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किये है। नाम वापसी के बाद विजय अग्रवाल को हाथ चक्की चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। पूर्व में जंनपद पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके विजय अग्रवाल किसी तआरूफ की मोहताज नहीं है। समर्थको का मानना है यदि विजय अग्रवाल विजयी होते है तो यकीनन क्षेत्र वासियों केलिए मील का पत्थर साबित होंगे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। अग्रवाल कर्मठ योग्य उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं। राज्य एवं केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा की हुकूमत तथा अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई होने के नाते से इनकी जीत निश्चित मानी जा रही है।

वैसे भी विजय अग्रवाल जिस परिवार से ताल्लुक रखते हैं ब्लाक क्षेत्र में काफी मशहूर रही हैं।

हमेशा सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों से जुडे रहने तथा जरूरत मंदों की सेवा करने से भी इनकी जनाधार काफी मानी जा रही है। सामने खड़े दूसरे जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों का परिणाम इनके विपरीत होगा। इस चुनाव में औरों के मुकाबले इनका कद ऊंचा माना जा रहा है। आमने-सामने खड़े उम्मीदवार अपने लोक लुभावन घोषणाओं के साथ सदस्यीय क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत आने वाले गांवों में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करते हुए खिदमत करने की वादे के साथ अपने पक्ष में मतदान करने की बात कह रहे हैं। प्रचार प्रसार का शोर तेज है। विजय अग्रवाल के समर्थक चुनाव परिणाम में विजयी होने की लम्हा तलाश कर रहे हैं। नतीजा पक्ष में आने का भरोसा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here