
छुरिया:जिला पंचायत सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रं.12 गैंदाटोला से पतंग निशान पर खड़े चुम्मन साहू को लोगों को भारी जन समर्थन मिल रहा है। इससे चुम्मन साहू की पतंग ऊंची उड़ान भरने लगा है।बता दें कि चुम्मन साहू पूर्व में जनपद सदस्य रह चुके है।चुम्मन साहू की लोगों के बीच एक अच्छी छवि बनी हुई है। उन्होंने जमीनी लड़ाई लड़ कर न केवल अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को उनका अधिकार दिलाया है, मूलभूत सुख-सुविधाएं भी मुहैया कराई है।
कांग्रेस समर्थित चुम्मन साहू को इस बार जिला पंचायत चुनाव में पतंग निशान मिला हुआ है अतः उन्होंने जिला पंचायत क्षेत्र क्रं.12 की जनता को उसे पतंग निशान पर मुहर लगा कर भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की है
लोगों की सेवा में सदैव तत्पर चुम्मन साहू
बताते चलें कि चुम्मन साहू अपने पूर्व कार्यकाल में क्षेत्र की जनता को बेहतर सुख-सुविधाएं दिलाने सदैव तत्पर रहे हैं और लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं दिलवा कर तथा क्षेत्र में विकास कार्य करवा कर उनके बीच अपनी अच्छी छवि बनाई है। यही वजह है कि ग्रामीण जनों का प्रेम, स्नेह व आशीर्वाद हमेशा से मिलता रहा है। अबकी बार जिला पंचायत क्षेत्र क्रं.12 से विजयी होकर वे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले हैं वहीं सरकार की शासकीय योजनाओं का भी लोगों को भरपूर लाभ दिलाना चाहते हैं। इसके क्षेत्र की जनता का खासा झुकाव चुम्मन साहू की ओर दिख रहा है।
ऊंची उड़ान भर रहा पतंग
जिला पंचायत क्षेत्र क्रं12 से पतंग छाप में खड़े चुम्मन साहू की पतंग आकाश में ऊंचाई भरने से विरोधियों के पतंग सद्दे धागे में ही कट जा रहे हैं। इससे लोगों के सहयोग से आकाश में दम भरते जा रहे चुनावी पतंग से कांग्रेसी नेता चुम्मन साहू की जीत तय मानी जा रही है। इसके बाद भी चुम्मन साहू सबका प्यार व आशीर्वाद पाने के लिए गांवों में अपने कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर अपनी जीत सुनिश्चित करने में दिन-रात एक किए हुए हैं।