Home छत्तीसगढ़ छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बैरागीभेड़ी से चंद्रिका लेखचंद वर्मा चुनावी...

छुरिया जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बैरागीभेड़ी से चंद्रिका लेखचंद वर्मा चुनावी मैदान पर

31
0

 

 

छुरिया:राजनांदगांव जिला के जनपद पंचायत छुरिया के क्षेत्र क्रमांक 11 बैरागीभेड़ी से जनपद सदस्य हेतु श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा चुनावी मैदान पर उतरी है। क्षेत्र क्रमांक 11 में अनारक्षित मुक्त आरक्षित हैं जिसके चलते चुनावी मैदान में श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा चुनावी मैदान में है । श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा ब्लैक बोर्ड छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया किया जो पत्र के पहले नंबर पर है ।

शिक्षित एवं अनुभवी महिला उम्मीदवार

जनपद पंचायत छुरिया के क्षेत्र क्रमांक 11 में बेलरगोंदी, गहिराभेडी पंडरीपथरा, जंगलपुर, सीताकसा, बैरागीभेड़ी, दीवानटोला ग्राम पंचायत आते है । जिसके लिए श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा चुनावी मैदान पर उतरी है। श्रीमती चंद्रिका वर्मा की की शैक्षणिक योग्यता भी है। पढ़े लिखे और अनुभवी महिला यदि चुनाव जीत कर जनपद पंचायत पहुंचती है तो क्षेत्र का विकाश होना स्वभाविक है।

क्षेत्र को विकसित और सशक्त बनाना श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा का उद्देश्य

श्रीमती चंद्रिका वर्मा का उद्देश्य है कि जनपद क्षेत्र को एक विकसित और सशक्त क्षेत्र बनाना है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को शामिल किया है। उनका कहना है कि हर नागरिकों को समान अवसर मिलना चाहिए, और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए। जनता का समर्थन और भरोसा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 में श्रीमती चंद्रिका वर्मा को नम्बर वन के रूप में देखा जा रहा है, तथा हर किसी के दुकानों,तालाबों, घरों चौंक चौराहों खेतों खलिहानों में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं पुरुष वर्ग में बहुचर्चित हो रही हैं। उनकी सहजता और मिलनसार स्वभाव और हर वर्ग के साथ संवाद की क्षमता ने उन्हें जनता के दिलों में ख़ास जगह दी है।

निस्वार्थ सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य

श्रीमती चंद्रिका लेखचंद वर्मा का कहना है कि क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार कि हर योजनाओं को ग्रामीण जनताओं तक पहुंचाने में मेरी एक मुख्य उद्देश्य होगी और क्षेत्र में बदलाव लाने में अथक प्रयास करूगी। इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाना मेरे जीवन का लक्ष्य है। क्षेत्र क्रमांक 11 में जितने भी गांव है जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे तन-मन धन से सहयोग करने में आगे तत्पर रहेंगे और निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here