Home छत्तीसगढ़ सहारा ( खाटू दर्शन सेवा ) 131 प्रेमी ने सेवा का लाभ...

सहारा ( खाटू दर्शन सेवा ) 131 प्रेमी ने सेवा का लाभ उठाया

0

 

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो चीफ रायगढ़ : भारत देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी कलयुग के अवतारी खाटू वाले बाबा श्याम जी के दीवानों की बड़ी कतारें लगी है , हर भक्त राजस्थान में स्थित खाटू नगरी के बाबा श्याम का दर्शन करना चाहते हैं और कुछ बाबा के प्रेमी ऐसे भी हैं जो धन के कमी की वजह से उतना दूर यात्रा कर दर्शनों के लिए जा नहीं पाते । पर ऐसे भी कुछ लोग हैं जो बाबा श्याम और भक्तों के बीच की दूरी को लगातार दूर करने की कोशिश कर रहे हैं । ऐसे ही एक खरसिया का युवक हर्ष अग्रवाल है जो श्री श्याम कृपा ट्रेवल्स खरसिया के द्वारा आयोजित सहारा ( खाटू सालासर धाम यात्रा) 4 दिवसीय यात्रा पूर्ण कर कल वापस आई यह सेवा केवल और केवल 2100 रुपए में सभी सुविधा सहित थी इस यात्रा पर केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्य के बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी ने भी सेवा का लाभ लिया जिसमें अंबिकापुर , संबलपुर , बृजराजनगर , शक्ति , बाराद्वार , खरसिया , भिलाई , राजनांदगांव , बिलासपुर और भी अन्य शहरों के प्रेमियों ने सेवा का लाभ लिया यह यात्रा में खाटू श्याम जी ,महालक्ष्मी मंदिर, जीण माता , बिड़ला मन्दिर , मोती डोगरी और अन्य मंदिर के दर्शन करवाए गए

श्री श्याम कृपा ट्रेवल्स खरसिया के हर्ष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ऐसे बहुत से प्रेमी है जो केवल पैसे के आभाव से बाबा के दीदार के लिए छूट जाते है उन सभी प्रेमी के लिए हमारी सेवा सहारा उनके लिए बाबा श्याम के सहारे जैसे काम करेगी और हर्ष ने बताया कि ऐसी यात्रा वो आगे और भी करवाएंगे जिसे कोई भी श्याम प्रेमी पैसे के आभाव से बाबा श्याम के दर्शन को न तरसे और इनकी अगली यात्रा मार्च , अप्रैल में भी है जिन किसी को जाना हो इनसे संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here