Home देश-विदेश भारत का मास्टरस्ट्रोक! चीन को इटली ने दिया झटका, ड्रैगन के BRI...

भारत का मास्टरस्ट्रोक! चीन को इटली ने दिया झटका, ड्रैगन के BRI प्रोजेक्ट से हाथ खींचा

0

चीन के सबसे अहम प्रोजेक्‍ट बेल्ट एंड रोड BRI से इटली बाहर हो गया है. इस बारे में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भारत में जी 20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान व्‍यक्तिगत रूप से चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग को जानकारी दी थी. उन्‍होंने साफ कर दिया था कि इटली इस अहम प्रोजेक्‍ट से बाहर होने का फैसला कर चुका है क्‍योंकि इसके लिए किया गया समझौता हमारी उम्‍मीदों को पूरा करने में विफल है. इटली ने अब आधिकारिक तौर पर अब इस प्रोजेक्‍ट से बाहर होने की घोषणा की है. इटली अब भारत के साथ व्‍यापारिक रिश्‍तों को नई ऊंचाई देना चाहता है. उसने जी20 के दौरान एक अहम समझौते पर साइन भी किए थे.

इटली के एक अखबार के हवाले से खबर है कि इटली की पीएम मेलोनी के नेतृत्‍व वाले एक समूह ने इस बारे में चीन की सरकार को जानकारी दी है. खबर के अनुसार तीन दिन पहले चीन को इटली ने BRI छोड़ने की जानकारी दी है. इटली 4 साल पहले BRI में शामिल हुआ था और तब 23 मार्च, 2019 को तत्‍कालीन इटैलियन पीएम ग्यूसेप कोंटे ने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इटली ऐसा कदम उठाने वाला एकमात्र प्रमुख पश्चिमी देश बन गया था.

कई राउंड की वार्ता भी हुई पर बात नहीं बनी…
रिपोर्ट में बताया गया है कि इटली और चीन के बीच कई हफ्तों तक पर्दे के पीछे कई राउंड वार्ता भी हुई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा था कि चीन के साथ बेल्ट एंड रोड पहल में चार वर्ष पहले इटली शामिल हुआ था लेकिन इसमें शामिल होने के बाद भी दोनों देशों के बीच व्यापार में उम्मीद के अनुरूप वृद्धि नहीं हो पाई है. इटली का प्रोजेक्‍ट से बाहर होना चीन और राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. उनका अहम प्रोजेक्‍ट बेल्‍ट एंड रोड इनीशिएटिव (बीआरआई) अब मुश्किल में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here