
आपको अपने आसपास ऐसे तमाम लोग मिल जाएंगे जो कहते हैं कि वो चाहे कितना भी कमा लें, उनके अकाउंट में सैलरी का 1 रुपया भी नहीं बचता. बेतहाशा खर्च और फाइनेंशियल नॉलेज पुख्ता न होने के कारण इस तरह की दिक्कतें तमाम लोगों के साथ आती है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो वक्त रहते संभल जाएं, वरना आपका फ्यूचर दिक्कत में पड़ जाएगा. यहां जानिए वो 5 फाइनेंशियल टिप्स जो आपको मालामाल बना सकते हैं.
1/5
सबसे पहले फाइनेंशियल नॉलेज बेहतर करें

हर किसी को अपनी पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी जानकारी बेहतर करनी चाहिए. चाहें आप नए निवेशक हैं या पुराने अगर आपकी जानकारी अपडेट रहेगी, तो आप फाइनेंशियल फैसले बेहतर तरीके से ले पाएंगे. जैसे कि, अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश का प्लान करेंगे, तो इससे अपको अपनी जरूरत और लक्ष्य के मुताबिक फंड चुनने में आसानी होगी. साथ ही आपका निवेश को लेकर रिस्क फैक्टर भी कम रहेगा और आपकी फाइनेंशियल हेल्थ बेहतर रहेगी.
2/5
अपने निवेश को समय-समय पर टॉप-अप करें

निवेश को टॉप-अप करना न भूलें. आपको अपने निवेश की रकम को समय-समय पर बढ़ाना चाहिए, जैसे अगर आप SIP करते हैं, तो SIP Top-Up के जरिए आप निवेश की रकम रेगुलर इंटरवल पर बढ़ा सकते हैं. इससे इनकम बढ़ाने, महंगाई को मात देने और समय से निवेश लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.
3/5
पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कीजिए

कहा जाता है कि सारे अंडे कभी एक टोकरी में नहीं रखने चाहिए. यही बात निवेश के मामले में भी लागू होती है. अपने निवेश को अलग-अलग एसेट क्लास गोल्ड, म्यूचुअल फंड्स, शेयर मार्केट, एफडी और अन्य सरकारी स्कीम्स में बांटें.
4/5
लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें

अगर आप इन्वस्टमेंट कर रहे हैं तो उसमें लॉन्ग टर्म प्लान जरूर शामिल करें. लंबे समय में निवेश पर कम्पाउंडिंग की पावर का फायदा होता है. आप जितने समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ज्यादा कॉर्पस बना सकते हैं. SIP, PPF जैसी तमाम स्कीम्स हैं जो लॉन्ग टर्म में आपका अच्छा खासा फायदा करा सकती हैं.
5/5
निवेश को ऑटोमेट करें

निवेश को ऑटोमेट करें तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी से निवेश करना भी सरल हो गया है. आज के समय में खर्चों को ऑटोपायलट पर करने के लिए किसी हाई लेवल की तकनीक की जरूरत नहीं होती है. यूटिलिटी बिल्स, क्रेडिट कार्ड के बिल जैसे पेमेंट्स को ऑटोमेट करना बेहतर फाइनेंशियल फैसला है क्योंकि इससे लेट पेमेंट या चार्ज देने की झंझट खत्म हो जाती है.