
Vicky Kaushal अपनी Chhaava को लेकर इस वक्त हर तरफ छाए हुए हैं. छावा लगातार सिनेमाघरों में शानदार कमाई के जरिए इस साल की रिलीज होने वाली पिछली फिल्मों को धोबी पछाड़ दे चुकी है. 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा ने भारत में 280 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विकी कौशल का काम दर्शकों को खूब पंसद आ रहा है. इस किरदार में खुद को पूरी तरह से ढालने के लिए विकी कौशल ने काफी मेहमत की है, जिसके लिए उन्हें सभी की तारीफ भी मिल रही है. छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विकी कौशल थोड़ा हैवी बॉडी में नजर आ रहे हैं. लेकिन फिल्म की रिलीज के तुरंत बाद ही अब विकी लीन बॉडी में नजर आने लगे हैं. एक्टर के इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की वजह संजय लीला भंसाली के साथ उनकी अगली फिल्म लव एंड वॉर को बताया जा रहा है. इस फिल्म के जरिए विकी पहली बार भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहले भी डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं.
लव एंड वॉर के लिए विकी का ट्रांसफॉर्मेशन:- पीरियड ड्रामा लव एंड वॉर में रणबीर-आलिया और विकी को एक साथ देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर को टक्कर देने के लिए विकी ने अभी से अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है. आलिया और रणबीर भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. छावा में बल्की बॉडी में नजर आने वाले विकी ने लव एंड वॉर के लिए अपना काफी वेट कम कर लिया है. टीओआई से बातचीत में विकी के ट्रेनर तेजस लालवानी ने खुलासा किया है कि इस लुक को पाने के लिए उन्होंने किस तरह की मेहनत की है
ट्रेनर ने बताया कैसे कम किया विकी का वजन:- ट्रेनर ने मजाक करते हुए कहा कि ये बहुत आसान था. हमने छावा पूरी की और वह छुट्टी मनाने चले गए. और उस समय तक, हम एक-दूसरे को नहीं जानते थे! वह जो चाहता था वही खा रहा था और उसे कोई रोक नहीं रहा था. वह अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहा है, वो खाने को इंजॉय करके खाता है. तेजस ने विकी के स्ट्रॉन्ग मेटाबॉलिज्म की तारीफ करते हुए बताया कि एक्टर के लिए वजन कम करना कितना आसान है. छुट्टियों से लौटने के बाद, टीम के पास लव एंड वॉर के लिए लीन बॉडी में उन्हें वापस लाने के लिए एक प्लान तैयार था. ट्रेनर की माने तो विकी के लिए वजन कम करना मेटाबोलिक रूप से काफी आसान काम है. हमने प्रति दिन लगभग 2000 से 2500 कैलोरी की कम करने की प्लानिंग की और हर हफ्ते हम निगरानी करत रहे कि उसका वजन कैसे कम हो रहा है