Home मनोरंजन ‘मुझे ऑस्कर मिलना चाहिए’, सिंगिंग और परफॉर्म करने के बाद ‘पुष्पा 2’...

‘मुझे ऑस्कर मिलना चाहिए’, सिंगिंग और परफॉर्म करने के बाद ‘पुष्पा 2’ एक्ट्रेस ने किया दावा?

0

मुंबई. श्रीलीला, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ में आइटम नंबर ‘किसिक’ से वह रातों रात स्टार बनगईं. उनके पास बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों से कई सारे ऑफर्स हैं. श्रीलीला काफी चर्चा में हैं. हाल में उनकी बॉलीवुड फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ. इसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करते दिखीं. पहले यह फिल्म ‘आशिकी 3’ के नाम से रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया है और जो अभी रिवील नहीं किया गया है. इसके अलावा, वह इब्राहिम अली खान के साथ ‘दिलेर’ में भी दिखेंगी. इनसे पहले, श्रीलीला की ‘रोबिनहुड’ रिलीज होनी है. मेकर्स कई बार इसे पोस्टपोन कर चुके हैं, लेकिन नए वीडियो में बताया है कि यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी. एक प्रमोशन वीडियो में श्रीलीला ने दावा किया है कि उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए. मेकर्स ‘रोबिनहुड’ के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इंटरनेट पर धूम मचा रहा है

श्रीलीला को चाहिए ऑस्कर अवॉर्ड!

वीडियो में सेट पर मस्ती, मज़ाक और कलाकारों और क्रू के बीच के सभी मस्तीभरे पलों को कैद किया गया है. इन सबके बीच श्रीलीला ने अचानक माइक पकड़ा और कॉन्फिडेंस से कहा, “मैं ऑस्कर की हकदार हूं! मुझे मिलना चाहिए.” उनके इस दावे और सिंगिंग को देख सेट नितीन समेत सेट पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं. यह वीडियो माइथरी मूवी मेकर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.

श्रीलीला और नितिन को ‘रोबिनहुड’ से उम्मीदें

बात करें ‘रोबिनहुड’ की, तो फिल्म में नितिन, हनी सिंह नाम के एक शरारती चोर की भूमिका निभाई है और श्रीलीला ने उसकी ग्लैमरस पार्टनर के रोल में हैं. फिल्म 28 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म को वेंकी कुदुमुला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म से मेकर्स और श्रीलीला को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, नितिन को इससे काफी उम्मीदें. वह लगातार कई फ्लॉप दे चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here