Home खेल दुबई में खेलने के कारण जीत रही भारतीय टीम? हार के बाद...

दुबई में खेलने के कारण जीत रही भारतीय टीम? हार के बाद पाकिस्‍तान के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

0
नई दिल्ली :  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान टीम 5 दिन भी नहीं टिक सकी। पहले मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से और 5वें मैच में भारत ने रिजवान की टीम को 6 विकेट से रौंदा। लगातार 2 हार के बाद पाकिस्‍तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान का दौरान नहीं किया। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है। ऐसे में टीम पर आरोप लग रहे हैं कि भारत को दुबई की पिच का फायदा मिल रहा है।

आकिब ने मानी यह बात

पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने भी माना है कि पूरी तरह से दुबई में खेलना भारत के लिए फायदेमंद है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के लिए इसे एक बहाने के रूप में इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के अंतिम टूर्नामेंट मैच से पहले पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि एक जरूरी मैच में भारत से मिली करारी हार के बाद फैंस से ज्यादा खिलाड़ी आहत हैं।हम उस वजह से नहीं हारे

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने दावा किया था कि रोहित शर्मा की टीम को दुबई में खेलने से फायदा हुआ था, जिसके बाद आकिब जावेद से भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने के बारे में पूछा गया। आकिब जावेद ने कहा, “देखिए वे एक कारण से दुबई में हैं। वे केवल एक विशेष कारण से दुबई में खेल रहे हैं। निश्चित रूप से एक मैदान में खेलना, एक होटल में रहना एक फायदा है। लेकिन हम उसकी वजह से नहीं हारे। ऐसा नहीं था कि हमारे वहां आने से पहले उन्होंने 10 मैच खेले थे।”प्‍लेयर सबसे ज्‍यादा निराश

आकिब जावेद ने कहा कि भारत के खिलाफ उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी किसी अन्य की तुलना में अधिक आहत हैं। उन्‍होंने कहा, “जीवन में कोई बहाना नहीं है, न ही होना चाहिए। अगर आप इस टीम को देखें, तो मैच से पहले हम सभी आशान्वित हैं। लेकिन जब टीम खेलती है और उसे रिजल्‍ट नहीं मिलते हैं, तो खिलाड़ी सबसे ज्यादा निराश होते हैं। वे आहत होते हैं।”अगले गेम पर फोकस कर रहे

उन्‍होंने कहा, “हम केवल टीम को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं। कोई और रास्ता नहीं है। हम अगले गेम पर फोकस कर रहे हैं। जब भारत-पाकिस्तान मैच की बात आती है, तो इसमें कई भावनाएं शामिल होती हैं। आप भावनात्मक रूप से आहत होते हैं। फैंस और पत्रकारों की तुलना में खिलाड़ी कई गुना अधिक आहत होते हैं। हमारे अंदर जो भी कमी है, हमें उसमें सुधार करने की जरूरत है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।”जब भारत-पाकिस्‍तान खेलते हैं

आकिब जावेद ने भारत से हार के लिए पाकिस्तान की अनुभव की कमी को भी प्रमुख कारण बताया। उन्‍होंने कहा, “जब पाकिस्तान और भारत खेलते हैं, तो यह सिर्फ क्रिकेट नहीं है। यह उससे कहीं अधिक है। आपको बहुत सारे अनुभव की आवश्यकता है। यह भारतीय टीम सबसे अनुभवी है। सामूहिक रूप से उन्होंने 1,500 मैच खेले हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान लगभग 400 खेलों के साथ सबसे निचले स्थान पर है।पाकिस्तान के मुख्य कोच ने कहा, “बाबर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से अधिक मैच खेले हैं, उनके बाद रिजवान और शाहीन हैं। अन्य ने 30 से कम मैच खेले हैं। तैय्यब ने आठ, खुशदिल ने 13 मैच खेले हैं। इमाम वापसी कर रहे थे। जब एक मैच सिर्फ एक खेल से बड़ा होता है, तो अनुभव मायने रखता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here