Home छत्तीसगढ़ स्कूली बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान करने जागरूकता...

स्कूली बच्चों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान करने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

23
0

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 मार्च 2025:- स्कूली बच्चों को विभिन्न कानूनों से संबंधित निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान करने आज ऑक्सफोड हायर सेकेन्ड्री अंग्रेजी माध्यम स्कूल गौरेला में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा समिति पेण्ड्रारोड की अध्यक्ष सह जिला न्यायाधीश  ज्योति अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगामी 8 मार्च को व्यवहार न्यायालय पेंड्रारोड में आयोजित हो रहे नेशनल लोक अदालत और नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों से संबंधित जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उपस्थित छात्र, छात्राओं को मोटर यान अधिनियम, पाक्सो एक्ट, गुड टव एवं बैड टच, साक्षी सुरक्षा एवं अन्य उपयोगी कानूनों से संबंधित निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर सिराजुद्दीन कुरैशी के गार्गदर्शन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  विकास त्यागी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here