
हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के 35वें जन्मदिन के मौके पर मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ के मेकर्स ने शानदार तोहफा देते हुए एक नया पोस्टर शेयर किया है. इससे पहले मेकर्स टाइगर और संजय दत्त के पोस्टर शेयर कर चुके हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में काफी खून खराबा दिखने को मिलेगा. वहीं हाल ही में रिलीज किया गया पोस्टर भी कुछ ऐसा ही है.
टाइगर के बर्थडे पर फैंस को तोहफा:- पहले पोस्टर की तरह ही इस पोस्टर में भी टाइगर खूंखार लग रहे हैं जो खून से लथपथ है. पोस्टर में उनका आधा चेहरा ही दिखाई दे रहा है लेकिन वे देखने में काफी खौफनाक लग रहे हैं. इस पोस्टर में भी उनके किरदार रॉनी को एक इंटेंस और खूनी अवतार में दिखाया गया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टाइगर श्रॉफ आपको एक्शन से भरपूर साल की शुभकामनाएं, रॉनी’.
कैसा है पोस्टर:- पोस्टर में टाइगर सिगरेट पीते हुए कैमरे की तरफ एक इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं, उनके सिर से खून बहता हुआ उनके चेहरे पर दिख रहा है. इस पोस्टर पर लिखा है, ‘इस बार वो पहले जैसा नहीं हैं’. टाइगर श्रॉफ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘बागी 4’ का नया पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘जिस फ्रैंचाइज ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रैंचाइज मेरी पहचान बदल रही है. इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने 8 साल पहले दिया था’.
‘बागी 4’ का निर्देशन कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता ए. हर्षा ने किया है, जो हाई-एनर्जी एक्शन के साथ बड़े पैमाने फिल्म की अपील के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले भजरंगी (2013) और वज्रकाया (2015) जैसी हिट फिल्में दी हैं. इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में टाइगर के साथ ही संजय दत्त और 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं हरनाज कौर संधू भी हैं. ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.