Home व्यापार 27 KM माइलेज, पेट्रोल और CNG ऑप्शन; इस सस्ती 7-सीटर गाड़ी के...

27 KM माइलेज, पेट्रोल और CNG ऑप्शन; इस सस्ती 7-सीटर गाड़ी के पीछे पड़े ग्राहक! कीमत मात्र 5.44 लाख

54
0

Maruti Suzuki की पॉपुलर 7-सीटर Eeco इंडियन मार्केट में पिछले 15 साल से लगातार धूम मचा रही है। बाजार में इस Affordable 7-Seater की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप सेल्स रिपोर्ट से लगा सकते हैं।

फरवरी-2025 में इस गाड़ी को 11,493 नए ग्राहकों ने खरीदा है। यह घरेलू बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 7-सीटर गाड़ी भी है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

Maruti Eeco की डिमांड: बाजार में एक से बढ़कर किफायती कार होने के बावजूद ईको को फरवरी में 11,493 ग्राहकों ने खरीदा है। हालांकि, यह आंकड़ा पिछले साल फरवरी की तुलना में थोड़ा कम है। बता दें, फरवरी-2024 में ईको की 12,147 यूनिट बिकी थी।

Maruti Eeco की कीमत: घरेलू बाजार में मारुति ईको की शुरूआती कीमत मात्र 5.44 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपये एक्स शोरूम है। ईको एक यूटिलिटी व्हीकल है, जिसे आप 5, 6 और 7 सीटिंग लेआउट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें पेट्रोल और CNG पावरट्रेन के ऑप्शन मिलते हैं।

इंजन और माइलेज: Maruti Eeco में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 81 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके CNG मॉडल में भी यही इंजन मिलता है। सीएनजी के साथ इसका पावर आउटपुट 72PS और 95Nm है।

पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया जाता है। पेट्रोल इंजन के साथ Maruti Eeco करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG के साथ 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का क्लेम्ड माइलेज देने में सक्षम है।

फीचर्स और सेफ्टी: Maruti Suzuki Eeco में मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं स्टैंडर्ड तौर पर मिलती हैं।

DriveSpark Hindi की राय: Maruti Suzuki Eeco एक यूटिलिटी व्हीकल है। इसे आप पर्सनल यूज के अलावा स्कूल वैन जैसे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो किफायती कीमत में स्पेसियस और ज्यादा माइलेज वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here