Home व्यापार सज गया AC का सबसे बड़ा मेला! इन 5 एयर कंडीशनर्स पर...

सज गया AC का सबसे बड़ा मेला! इन 5 एयर कंडीशनर्स पर ताबड़तोड़ Offer, खरीदने के लिए लगी लाइन

0

गर्मी बढ़ते ही Amazon.in पर Summer Appliances Fest 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. यह फेस्ट 4 अप्रैल से शुरू हुआ है और इसमें एयर कंडीशनर व अन्य कूलिंग अप्लायंसेज पर बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं.

अगर आप इस सीजन में अपने घर के लिए एक दमदार और एनर्जी-सेविंग AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही मौका है. इसमें आपको 13,000 रुपये तक की छूट मिल रही है और HDFC बैंक के EMI पर 4,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट का फायदा भी मिलेगा. यानी अब गर्मी से राहत पाना सस्ता और आसान हो गया है.

Haier 1.5 Ton 4 Star Triple Inverter Smart Split AC – कीमत: ₹39,358

यह AC 4-स्टार रेटिंग वाला है और इसमें 10 सेकंड में सुपरफास्ट कूलिंग की सुविधा मिलती है. ट्रिपल इन्वर्टर तकनीक से बिजली की बचत होती है और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से इसे मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आप प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्ट और फास्ट कूलिंग वाला AC चाहते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है.

Hitachi 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (4-Way Swing) – कीमत: ₹37,999

इसमें 4-वे स्विंग कूलिंग, 100% कॉपर कंडेंसर और पावर-सेविंग के लिए वेरिएबल-स्पीड कंप्रेसर है. यह AC टिकाऊ और स्थिर कूलिंग देने के लिए जाना जाता है, जो मिड-साइज रूम के लिए आदर्श है.

Carrier 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Smart Flex Inverter AC – कीमत: ₹35,990

इस AC में 6-in-1 मोड्स वाला फ्लेक्स कूल इन्वर्टर कंप्रेसर, Wi-Fi कनेक्टिविटी, इंस्टा कूल और ऑटो क्लीनजर जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं. यह टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन है जो कूलिंग के साथ-साथ स्मार्ट कंट्रोल भी चाहते हैं.

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC – कीमत: ₹34,490

इसमें ब्लू फिन्स एवेपोरेटर, लो गैस डिटेक्शन, क्लीन फिल्टर इंडिकेशन और कॉपर कॉइल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह एक भरोसेमंद और वैल्यू-फॉर-मनी AC है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अच्छा है.

Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC – कीमत: ₹32,490

यह AC छोटे से मिडियम रूम्स के लिए बेस्ट है, इसमें कॉपर कंडेंसर, पर्यावरण के अनुकूल R32 रेफ्रिजरेंट, ऑटो रिस्टार्ट, एंटी डस्ट फिल्टर और चार कूलिंग मोड्स मिलते हैं। यह बजट में अच्छा ऑप्शन है.

HDFC बैंक ऑफर:

अगर आप HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड EMI यूज करते हैं, तो आपको 4,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. इससे ये डील्स और भी आकर्षक हो जाती हैं.

कहां से खरीदें?

ये सभी बेहतरीन ACs केवल Amazon India पर उपलब्ध हैं और आप इन्हें 4 अप्रैल से शुरू हुए Summer Appliances Fest 2025 के तहत खरीद सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here