
अम्बागढ़ चौकी : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्थापना दिवस आज ही के दिन यानी 6 अप्रैल को मनाया गया था। इस खास मौके पर जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजु) कुरैशी ने पार्टी के तमाम देव तुल्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
रियाजुद्दीन (राजु) कुरैशी ने प्रेस वार्ता किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी और पार्टी की उपलब्धियों को भी साझा किया। उन्होंने कहा “लक्ष्य अंत्योदय, प्रण अंत्योदय और पथ अंत्योदय के संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाने वाले भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” वही कहा
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने किया विकास
राजु कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा की भी सराहना की। उन्होंने आगे कहा “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विकास के सूरज से पूरा देश आलोकित हो रहा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत माता का वैभव सर्वोच्च शिखर पर आरूढ़ हो रहा है।”
राजु कुरैशी ने इस अवसर पर पार्टी के संकल्पों और मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को लेकर विश्वास जताया और उम्मीद की कि बीजेपी आने वाले वर्षों में और भी मजबूत होकर जनता के लिए काम करेगी।
बीजेपी के स्थापना दिवस पर राजु कुरैशी का यह संदेश भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है जय भाजपा तय भाजपा!