
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर आज 12 मार्च को लखनपुर थाना परिसर में होली शांति समिति की बैठक आहूत की गई। लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मयंक मिश्रा (भा0पू0 से0) ने आपसी भाईचारे सौहार्द को क़ायम रखते हुए शांति प्रिय तरीके से रंगों का त्योहार होली मनाने अपील की। होली के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने मोटरसाइकिल में तीन सवारीसफर करने तथा यातायात नियमों का उलंघन करने वालो पर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही हुड़दंगियों पर पुलिस द्वारा निगहबानी किये जाने की बात कही गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता नरेंद्र पांडे अमित बारी सचिन अग्रवाल तथा स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित रहे।