Home स्वास्थ्य फिश पेडिक्योर या फिश स्पा कराना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद...

फिश पेडिक्योर या फिश स्पा कराना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हैं जानकर हो जाएंगे हैरान..

25
0

आजकल, खूबसूरत दिखने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं. फेशियल, वैक्सिंग से लेकर पेडिक्योर तक, लोग खूबसूरती निखारने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जैसा कि कई लोगों को पता ही होगा, आजकल फिश पेडिक्योर या फिश स्पा बहुत ट्रेंड में चल रही है. आजकल मॉल्स से लेकर स्पा तक, हर जगह ये सुविधा मिल जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कई देशों में फिश स्पा बैन भी है. फिश पेडिक्योर एक तरह की मसाज है, जो आपको मानसिक शांति देती है. लेकिन इससे आपको कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं. आइए जानते हैं फिश स्पा या फिश पेडिक्योर के क्या नुकसान हैं.

फिश स्पा का इस्तेमाल लोग सुंदरता और आराम पाने के लिए करते हैं. ये एक ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिससे त्वचा को मुलायम और पैरों को सुंदर बनाने का दावा किया जाता है. इसमें आपको पानी से भरे टैंक में पैर डालने होते हैं, जिसमें मछलियां होती हैं. ये मछलियां पैरों की डेड स्किन खाती हैं और त्वचा को मुलायम बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, इससे आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं. फिश स्पा से आप त्वचा से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं.

1. बीमारियों का खतरा बढ़ता है: फिश स्पा से सोरायसिस, एक्जिमा और एड्स जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. अगर मछलियां किसी संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद आपको काटती हैं, तो आपको भी इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

2. स्किन इन्फेक्शन का खतरा: फिश स्पा से स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है. टैंक में मौजूद मछलियों के साथ कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं. इनके संपर्क में आने से आपको इन्फेक्शन हो सकता है. इसलिए कई देशों में फिश स्पा बैन है.

3. स्किन टोन खराब होने का खतरा: फिश स्पा से आपकी स्किन टोन भी खराब हो सकती है. सही तरीके से पेडिक्योर न होने पर त्वचा रूखी हो सकती है. इससे त्वचा बेजान और असमान दिख सकती है.

4. नाखून खराब होने का खतरा: फिश स्पा के दौरान आपके नाखूनों को नुकसान हो सकता है. कई बार मछलियां आपके नाखूनों को काट लेती हैं, जिससे नाखून खराब हो सकते हैं.

फिश स्पा या फिश पेडिक्योर को स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता है. टैंक के पानी को साफ न करने से भी कई बीमारियों का खतरा होता है. अगर फिश स्पा के दौरान मछलियों की वजह से आपको दर्द या तकलीफ हो, तो तुरंत पैर बाहर निकाल लें. संवेदनशील या घायल त्वचा पर इस तरह के स्पा से बचें, इससे आपको इन्फेक्शन हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here