
जशपुरनगर :होली के दूसरे दिन भी बच्चों में होली का उत्साह कम नहीं हुआ। बगिया के मंझापारा के ग्रामीण बच्चे होली खेलते हुए अपने गांव के पुरोधा से मिलने पहुंचे। बड़ी संख्या में होली के रंगों से रंगे बच्चे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बगिया स्थित निज निवास पहुंचे। बच्चों के संग मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी बच्चे बन गए। उनसे मिल कर सभी से हाल चाल लिया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाई और बच्चों ने बताया कि वो पूरे गांव में होली खेलते हुए उनसे मिलने पहुंचे हैं। सभी ने उन्हें होली की बधाई दी।