
रियलिटी शो के ‘रियलिटी’ हिस्से को लेकर सभी को डाउट हो रहा है लेकिन इस नए रेडिट पोस्ट ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। ईगल-आइड रेडिटर्स ने शो देखते समय नई गेस्ट जज हेमा मालिनी के हाथ में इंडियन आइडल के पूरे एपिसोड की ‘स्क्रिप्ट’ देखी। स्क्रिप्ट साबित करती है कि शो पर सभी बातचीत उतनी फ्री नहीं हैं जितनी फैंस ने पहले सोचा था।
पोस्ट में होली स्पेशल एपिसोड के स्क्रीनशॉट दिखाए गए हैं जिसमें हेमा सफेद साड़ी में हैं। यह इस हफ्ते की शुरुआत में प्रसारित हुआ था। वह कैमरे के पीछे किसी से मुस्कुराती हुई बात कर रही हैं और उनके हाथ में शो की स्क्रिप्ट है। स्क्रिप्ट सिर्फ़ एपिसोड की रूपरेखा नहीं है बल्कि वह जो कहना चाहती हैं उनके शब्द उसमें लिखे हैं। यह देवनागरी लिपि में लिखा गया है। एक लाइन में लिखा है, ‘हेमा जी मथुरा शैली की होली का वर्णन करेंगी: प्रियगंशु इसे लट्ठ मार होली कहते हैं।’
इंडियन आइडल’ में हेमा मालिनी
रेडिट्स पर लोग यह देखकर हैरान रह गए कि शो की प्लानिंग कितनी बारीकी से की गई है। पोस्ट में लिखा है, ‘पिछले हफ़्ते के इंडियन आइडल एपिसोड की स्क्रिप्ट पकड़े हुए हेमा मालिनी की यह तस्वीर देखी। यह उन लोगों के लिए है जो अभी भी मानते हैं कि ये शो ‘असली’ है।’
यूजर्स ने बताया शर्मनाक
एक यूजर ने कमेंट किया- यह सच में बहुत शर्मनाक है। एक ने लिखा- मुझे एक बार एक डांस रियलिटी शो के बैकस्टेज पर काम करने का मौका मिला था और भारती सिंह की कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन, यहां तक कि उनका यह कहना कि उन्हें गाना बहुत पसंद है और कंटेस्टेंट्स चाहते हैं कि गोविंदा उस पर डांस करें, सब कुछ स्क्रिप्टेड था।
लोगों ने पकड़ ली चोरी
एक ने कमेंट किया- अच्छा एनालिसिस, इसे वायरल होना चाहिए। दूसरे ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात नहीं है, एक ने कहा- तो क्या आपको लगता है कि रियलिटी शो कैसे बनाए जाते हैं। इसमें कुछ भी नया नहीं है। उन्हें हर चीज की प्लानिंग की जरूरत है। एक ने कहा- यह हमेशा से ही स्क्रिप्टेड रहा है! अधिकांश रियलिटी शो…यहां तक कि कुछ हद तक बिग बॉस भी।