Home छत्तीसगढ़ अतिक्रमण पर बुलडोजर, दर्जनभर दुकानें हटाई गई

अतिक्रमण पर बुलडोजर, दर्जनभर दुकानें हटाई गई

41
0

बिलासपुर : अपोलो अस्पताल पहुंच मार्ग की दुर्दशा सुधारने हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह नगर निगम ने 20 दुकानें हटाई, अभी 85 दुकानें और 23 मकान और हटाए जाने हैं। बता दें कि अपोलो अस्पताल तक सड़कें पर्याप्त चौड़ी नहीं होने से यातायात का संचालन प्रभावित होता था। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी होती थी, इस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्वतः संज्ञान लिया था।

प्रभावित लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन उन्हें पहले ही वैकल्पिक जगह देने की बात कही गई थी। अतिक्रमण हटने के बाद 500 मीटर सड़क का डामरीकरण किया जाएगा। जोन क्रमांक 7 के जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा ने बताया कि, 60 फुट चौड़ी सड़क पर दोनों तरफ करीब 20-25 फुट का अतिक्रमण हो चुका था। इससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी।

वसंत विहार चौक से मानसी गेस्ट हाउस तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। मकान में रहने वालों को बहतराई, सरोज विहार और आईएचएसडीपी योजना के आवासों में शिफ्ट किया जाएगा। सड़क पर सब्जी और अन्य दुकान लगाने वालों को लिंगियाडीह के पसरा में जगह दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here