Home छत्तीसगढ़ अध्यक्ष उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी 18 पार्षदों ने कलेक्टर से कि...

अध्यक्ष उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी 18 पार्षदों ने कलेक्टर से कि सौजन्य भेंट

27
0

 

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा  : किरंदुल नगर पालिका किरँडुल के समस्त नव निर्वाचित पार्षदों ने पालिका कि अध्यक्षा रूबी सिंह एवं उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी के नेतृव में दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्ट्रेट मयंक चतुर्वेदी से मुलाक़ात कि, आपसी चर्चा में किरँडुल कि विभिन्न समस्याओं कि तरफ कलेक्ट्रेट का ध्यान भी आकर्षित कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से बाढ़ प्रभावित इलाकों में बड़ा नाला निर्माण के लिए कलेक्ट्रेट से निवेदन किया गया, ज्ञात हो कि पिडब्लूडी के द्वारा इस नाले का सिर्फ मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था जिससे स्थानीय रहवासी संतुष्ट नहीं थे, क्युकी पिछली आपदा में गहरी चोट खाये हुवे लोग फिर से नाला टूटने के कारण आने वाली तबाही के लिए तैयार नहीं हैं इसलिए सबकी मांग थीं कि नया नाला कमसे काम 5 मीटर चौड़ा करके बनाया जाये इसी मांग को कलेक्ट्रेट महोदय के सामने रखा गया और उन्होंने तुरंत निर्देशित करके मरम्मत कार्य को रोककर नया नाला बनाने कि प्रक्रिया शुरू करने को कहाँ नाले कि ज़मीन पे जो अतिक्रमण हैं उसको उठाने को ज़िम्मेदारी सभी जन प्रतिनिधियों ने अपने ऊपर लिया हैं जिससे नाला पूरी चौडाई लिए बन सके और भविष्य में बाढ़ कि चिंता से मुक्त हो सके।

पानी कि कमी को देखते हुवे बोर कि मांग भी कि गयी जिसे कलेक्ट्रेर ने स्वीकार किया हैं जिन वार्डो में पानी कि ज़्यादा समस्या हैं वहाँ बोर करके सोलर पम्प लगाया जाएगा।

उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ने प्रमुख रूप से किरँडुल से बचेली कि सड़क के बड़े बड़े गड्डे के कारण आने वाली परेशानी बताते हुवे तुरंत मरम्मत करने कि मांग कि चाहें एनमडीसी से ही पैच वर्क करवाया जाये या पिडब्लूडी से जहाँ से जल्दी हो सके, जिसे कलेक्टर ने तुरंत करवाने के लिए हामी भारी.

आज कि ये बैठक किरँडुल कि समस्याओं को देखते हुवे काफ़ी सकारात्मक रही सभी जन प्रतिनिधियों ने कलेक्टर के सकारात्मक रवैया को देखते हूँ उन्हें धन्यवाद दिया।

उसके बाद सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय से भी मुलाक़ात कि एवं किरँडुल में ट्रैफ़िक पोलिस विभिन्न चोक चौराहों पऱ लगाने कि मांग कि जिसे एसपी सर ने सहमति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here