
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : शारीरिक तंदुरुस्ती के दृष्टिकोण से खेल निहायत ज़रूरी है। इससे मनोरंजन तो होता ही है- तन मन दोनो स्वस्थ रहते हैं।
प्रयास करने वाले की कभी हार नहीं होती। उपरोक्त बातें फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह देव ने खिलाड़ियों तथा उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुये कहा। दोनों टीमों के खिलाड़ीयों के खेल की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ग्राम पंचायत गुमगराकला खेल मैदान में आज 19 मार्च दिन बुधवार को अनुजनगर और शिवसागरपुर के बीच फूटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें अनुजनगर की टीम 1-0 से विजयी रही। शिवसागरपुर आख़री समय तक कोई गोल नहीं कर सकी।
मुख्य अतिथि रणविजय सिंह देव विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित जंप सदस्य नीतू धर्मेन्द्र झारिया सरपंच श्रीमती कलावती उर्रे के करकमलों से विजेता टीम को 15000 हजार रुपये और ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 10000 रुपये नगद एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र कुमार झारिया ने जनसमुदाय को सम्बोधित किया
उद्बोधन में दोनो टीमो के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दी। साथ ही आने वाले वर्ष में विजेता और उपविजेता को मिलने वाले पुरस्कार राशि में बढ़ोत्तरी किये जाने की बात कही । अर्थात बड़े रूप में टूर्नामेंट आयोजन कराये जाने विचार साझा किये। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो को संगठित एक जुट होकर गांव के विकास में सहभागी बनने के लिए आभार जताया। आयोजन समिति को प्रयास को सराहनीय कहा
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमगराकला के उपसरपंच गीता उर्रे, पूर्व सरपंच लोकनाथ उर्रे शिवलाल साहू घुरवा पैकरा , ज्ञान यादव , रामकुमार साहू रमेश साहू सुनील मरकाम , मुकेश सिंह , सुजीत गुप्ता , ओमप्रकाश साहू ,ईश्वर उर्रे ,कपिल सिंह ग्राम पंचायत के पंचगण तथा आसपास गांवों से से आये खेल प्रेमी काफी संख्या में उपस्थित रहे।