
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : आसमानी घटाओं के बरसने से मौसम में बदलाव आया है। 21 मार्च दिन शुक्रवार को दोपहर में चमक गरज के साथ आसपास इलाके में बूंदाबांदी हुई। एकं बारगी पानी बरसने कारण तापमान में गिरावट आई है। बढ़ते गर्मी के रफ्तार में शिथिलता आने से फिजा में ठंडक ने अपना कब्जा बना लिया है। होने वाली बेमौसम बारिश के कारण रबी सीजन के गेहूं सरसों धान को फायदा हुआ है वहीं पककर तैयार चना मसूर मटर तिउरा आदि दलहनी फसलों को आंशिक तौर पर मामूली नुकसान होने का अनुमान लगाईं जा रही है। हुये बारिश को आम, महुआ फल फूल सब्जीयों के लिए बेहतर फायदेमंद माना जा रहा है। गनीमत रही कि ओलावृष्टि नहीं हुई फिलहाल क्षेत्र में देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। लोग अपने दैनिक रोजमर्रा के कार्यो में व्यस्त रहे।