Home छत्तीसगढ़ इंडियन नेवी आर्मी जवान रोहन निषाद का कौही सरपंच लीना-सुरेश साहु व...

इंडियन नेवी आर्मी जवान रोहन निषाद का कौही सरपंच लीना-सुरेश साहु व पंचों ने किया जोशीला स्वागत 

39
0

कौही:   रोहन निषाद पिता रोहित निषाद इंडियन नेवी आर्मी की ट्रेनिंग पुरी करके ग्राम कौही पहुंचे जिनके स्वागत के लिए गाँव के मुखिया लीना सुरेश साहु सरपंच सभी पंचो ने मिलकर स्वागत किया,ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर जोशिला स्वागत किया,जिसमें सरोज निषाद पंच,सुखदेव निषाद पंच,विजय कुमार पंच,पुर्णीमा साहु पंच,विरसिंग साहु पंच,
लवकुश देशमुख पंच,रमइया साहु पंच,नारायण सोनकर पंच,दिलीप देवांगन मेहतर जोशी,योगेश्वर साहु पुरुषोत्तम निषाद डाक्टर संतोष साहु ,सोहन साहु ,लेखराम निषाद भीषम निषाद, रवि देशमुख, रमेश निषाद उपस्थित रहे । गाँव वालों ने कहा हमारे गाँव से देश की रक्षा करने के लिए हमारे गाँव के निषाद परिवार को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here