Home छत्तीसगढ़ गांव गांव में बह रही है शराब की गंगा:चुम्मन साहू

गांव गांव में बह रही है शराब की गंगा:चुम्मन साहू

65
0

छुरिया :  अच्छे दिन और सुराज के नाम पर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है चारों ओर हाहाकार मच गया है। गांव, गरीब, किसान और आम नागरिकों को सुख सुविधा के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ है और सिर्फ कागजी कार्यवाही में भाजपा सरकार के विकास की गाथा पढ़ने मिल जायेगी जबकि जमीनी हकीकत कोसों दूर है। कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने उक्त बातें कहीं उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार ठोस विकास तो नहीं कर पाई है बल्कि गांव गांव में शराब की बिक्री बहुत ज्यादा हो गई है वैध और अवैध तरीके से गांवों में शराब पहुंच रही है और गांव का आदमी शराब की जकड़ में आ गया है और एैसा हो भी क्यों न क्योंकि साय सरकार को इससे मतलब नहीं है कि गांव के आम आदमी और गांव का विकास कैसा है साय सरकार के लिये तो सबकुछ पैसा है अपने शराब बिक्री के लक्ष्य को पाने के लिये साय सरकार कुछ भी कर सकती है किसी भी हद को पार कर सकती है।

राजनांदगांव जिला में देशी और विदेशी की 8 नयी शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है। जिनमें चारभांठा, चौथना, मोहारा, रंगीटोला, खुज्जी, मुरमुंदा, मारगांव और लिटिया गांव में खुलने वाली है इन नयी दुकानों के खुलने से भाजपा सरकार की आय तो बढ़ बढ़ जायेगी लेकिन गांव के विकास का क्या होगा। क्या यही है साय सरकार का विकास भाजपा सरकार के एैसे विकास की किसको आशा थी सिर्फ और सिर्फ शराब की नयी दुकान खोल कर गांव के विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार को गांव और गांव के आम आदमी के विकास के बारे में सोचना चाहिये।

इतना सब होने के बाद भाजपा सरकार का एक और नया कार्यक्रम यह भी चल रहा है कि अब शराब गांव गांव में आदमियों के पास ऑन लाईन भी मिलने वाली है बकायदा सरकार का शराब ऑन लाईन मंगाने का ऐप भी आ गया है जिसका नाम है ‘‘मनपसंद ऐप’’ जिससे आर्डर करने पर विभिन्न प्रकार की शराब के नाम और कीमत दिखाई देंगे जिसे देखकर आर्डर कर सकते हैं शाम को शराब आपके पास पहुंच जायेगी एैसी होम डिलीवरी भी चालू होने से शराब प्रेमियों को मजा आ जायेगा लेकिन उनके घर परिवार का क्या होगा ये छत्तीसगढ़ की साय सरकार नहीं सोच रही है। सिर्फ पैसा कमाने में लगी है।

जबकि गांवों के असली विकास के लिये साय सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिये जिससे गांव का और गांव वालों का भला हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here