Home छत्तीसगढ़ ग्रामीण से 30 हजार रूपये ले उडे अज्ञात बदमाश मामला दर्ज 

ग्रामीण से 30 हजार रूपये ले उडे अज्ञात बदमाश मामला दर्ज 

30
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :एक ग्रामीण से 30 हजार रूपये लूटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमशंकर आ0रूईहा एक्का उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम जामा लब्जी अपने नीजी कार्य के वास्ते 21 मार्च दिन शुक्रवार को स्टेट बैंक शाखा लखनपुर से 30 हजार रूपये निकाल अपने चचेरे भाई जगमोहन के साथ दैनिक गुदड़ी बाजार के पास खड़े थे।चचेरा भाई बोला बगल के दुकान से घर छप्पर में लगाने वास्ते एलबेसटर का पता कर लो तभी दो अनजान व्यक्ति वहां पहुंचे और बोले अलबेसटर लेना चाह रहे हो। चलो सस्ते में दिला देंगे। और मोटरसाइकिल में बैठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग चदन्ई नदी से लगे तकरीबन 60–70 मीटर अन्दर ग्राम केवरी मुख्य मार्ग में ले गये एक पेड़ के नीचे मोटरसाइकिल रोककर चिल्हर पैसे की मांग करने लगे। प्रेम शंकर बोला मेरे पास पर्याप्त पैसा नहीं है। मोटरसाइकिल चलाने वाला व्यक्ति बोला पांच सौ का नोट दो‌। ग्रामीण ने बैंक से निकाले 30 हजार की गड्डी में से एक पांच सौ का नोट निकाल कर दिया इसी दरमियान साथ का दूसरा व्यक्ति समुचा पैसा झटक जेब में रख लिया । और ग्रामीण को मोटरसाइकिल में बैठाकर गोरता मार्ग होते हुये ग्राम भारतपुर स्थित फिसरी विभाग के मछली तालाब बगीचा में उतार कर फरार हो गये। दोनों अजनबी रहजनों को ग्रामीण कभी नहीं देखा था। दावा कर रहा है कि दोबारा देखेगा तो लुटेरों को पहचान जायेगा। थाना उपस्थित आकर शिकायत दर्ज करा दिया है।बहरहाल लखनपुर पुलिस मामले में दफा 304 (2)बीएनएस कायम कर दोनों लुटेरे आरोपियों की पता तलाश करने जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here