
एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा :- किरंदुल शहीद दिवस पर छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा सेवा फाउंडेशन द्वारा भारत भूमि की पावन मिट्टी में जन्मे देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देकर हमे आजादी दिलाने वाले, वीर सपूतों शहीदे आज़म भगतसिंह,सुखदेव, राजगुरु की शहादत दिवस पर उनके छाया चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान संगठन के सरदार सुखविंदर जी द्वारा शांति एवं श्रद्धांजलि हेतु अरदास की गई। आपको बता दे कि आज ही के दिन 23 मार्च सन 1931 के दिन तीनों शहीदों को फांसी दे दी गई थी। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डीएम सोनी,कार्यकारी सदस्य मलिना चक्रवर्ती,सुखविंदर सिंह,गणेश गुप्ता,पृथ्वी सिंह ठाकुर,जतिन,राहुल शामिल रहे।