
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सांकरा में सोमवार एवं शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार की नीलामी 26 मार्च को ग्राम पंचायत भवन सांकरा में समय 11:00 होगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाजार की नीलामी बोली लगा सकते हैं तथा यह जानकारी सरपंच नागेन्द्र बोरझा ने दी है